October 15, 2023
धारदार हथियार लहराते 02 आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर नजर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा असामाजिक तत्वों और समाज में शांति भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में दिनांक 15.10.2023 को थाना प्रभारी कोटा को सूचना मिला की शराब भट्टी कोटा के पास 02 अज्ञात व्यक्ति चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर शराब भट्टी कोटा में सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराते पुरन धुर्वे पिता महेश धुर्वे उम्र 32 साल साकिन कोटसागरपारा , रवि कुमार पिता स्व.मैमधीन चौधरी उम्र 24 साल साकिन नेवरी थाना झगड़ाखंड से चाकू जप्त कर थाना लाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।