के एस के मजदूर लामबंद; वेतन समझौता और सामाजिक सुरक्षा की मांग
बिलासपुर. भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध महानदी मजदूर संघ के नेतृत्व में अलकतरा स्थित के एस के पावर प्लांट के मजदूरों ने लामबंद होकर अपने वेतन भत्ते और अन्य सामाजिक सुरक्षा के प्रावधानों को लागू करने की मांग को लेकर प्रबंधन को विस्तृत मांगपत्र सौपा था. दो माह बाद भी संतोषजनक परिणाम नहीं आने पर मजदूर आक्रोशित होकर आंदोलन की योजना बना कर दिनांक 23 मार्च को गेट मीटिंग का आह्वान किया .मजदूरों की समस्याओं की जानकारी होने पर स्थानीय विधायक श्री सौरभ सिंह जी के हस्तक्षेप और प्रबंधन के अनुरोध पर गेट मीटिंग स्थगित कर इंदिरा उद्यान में सभी विभागों के तीन तीन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रमसंघ पदाधिकारी वार्ता के लिए राजी हुए.प्रबंधन की ओर से प्लांट प्रमुख श्री वेणुगोपाल जी ने स्वयं उपस्थित हुए. लगभग तीन घंटे चली बैठक में श्रमिकों के पक्ष में विधायक श्री सौरभ सिंह, भारतीय मजदूर संघ (छ.ग.) के उद्योग प्रभारी एवं भारतीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राधेश्याम जायसवाल जी भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ई पी एफ बोर्ड के सदस्य श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर और स्थानीय श्रमसंघ पदाधिकारियों ने मजदूरों के लिए सम्मानजनक वेतन समझौता, पदोन्नति तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए एक कमेटी बनाकर शीघ्र निराकरण की मांग की है. सभी बिंदुओं पर चर्चा उपरांत प्रबंधन की ओर से दस दिनों का समय मांगा गया है.इस पर श्रमसंघ ने सहमति जताते हुए चेतावनी दी है कि समय सीमा पर समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलनात्मक कार्यवाही की जाऐगी और इससे उत्पन्न होने वाले क्षति की जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी.