July 10, 2023
बारिश के चलते भूस्खलन, बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत
दिल्ली . हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी राज्यों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। बीते 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन, बादल फटने, घर ध्वस्त होने, पेड़ और बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 11 मौतें हिमाचल में हुईं। इसके अलावा, यूपी में 8, उत्तराखंड में 6, दिल्ली में 3, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा व पंजाब में दो-दो की जान गई। हिमाचल के मंडी में ब्यास नदी के उफान में 40 साल पुराना पुल बह गया है। दिल्ली में 41 साल बाद जुलाई में एक दिन में 153 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश के चलते उत्तर रेलवे ने 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। 12 ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़े हैं।भारी बारिश ने उत्तर और पश्चिम भारत में तबाही मचा दी है।
Related Posts

67 वें रेलवे सप्ताह समारोह में मंडल के उत्कृष्ट कामगारों को सम्मानित किया गया

14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म तिथि के अवसर पर बेबीनार का आयोजन
