90 हजार 854 किसानों के खाते में पहुंची राजीव गांधी न्याय योजना की अंतिम किश्त


बिलासपुर.  जिले के 90 हजार 854 किसानों के बैंक खाते में आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 47 करोड़ 26 लाख 17 हजार रुपये जमा कर दिये गये हैं । छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के अनुरूप इस मार्च माह में न्याय योजना की चैथी व अंतिम किश्त का भुगतान किया गया है। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा किसानों के खाते में यह राशि जमा कर दी गई है। मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के 19 लाख किसानों के खाते में 1104 करोड़ 27 लाख रूपए की राशि अंतरित की। यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को चैथी किश्त के रूप में दी गई है। इसे मिलाकर प्रदेश किसानों को एक साल में कुल 5628 करोड़ रूपए की राशि आदान सहायता के रूप में दी गई है। किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रूपए की आदान सहायता दिए जाने के अपने वायदे को छत्तीसगढ़ सरकार ने आज चैथी किश्त देकर पूरा कर दिया है।  बिलासपुर जिले में कृषकों को प्रथम किश्त में 63 करोड़ 53 लाख 76 हजार रुपये, द्वितीय किश्त में 63 करोड़ 46 लाख 66 हजार रुपये तथा तृतीय किश्त में 63 करोड़ 11 लाख 22 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इस प्रकार चार किश्तों में किसानों को 237 करोड़ 37 लाख 81 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!