लॉन्च हुआ फुल चार्ज में दो दिन तक चलने वाला धाकड़ Smartphone, कम कीमत में मिल रहे होश उड़ाने वाले फीचर्स

नई दिल्ली. Tecno ने नाइजीरिया में नया पोवा नियो (Tecno Pova Neo) एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया. डिवाइस काफी समय से चर्चा में था, क्योकि इसको लेकर कई लीक्स सामने आए थे. स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण 6,000mAh की बड़ी बैटरी, MediaTek SoC और इसका आकर्षक डिज़ाइन है. फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन फीचर्स के मामले में जबरदस्त है. आइए जानते हैं Tecno Pova Neo की कीमत और धमाकेदार फीचर्स…

Tecno Pova Neo Price

Tecno Pova Neo के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 177 डॉलर (13 हजार रुपये) है. यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- गीक ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक और पॉवेही में आता है. यह देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Tecno Pova Neo Specifications

स्मार्टफोन आकर्षक डिजाइन के साथ आता है जिसमें 6.8 इंच का नॉच डिस्प्ले है. इसमें एचडी+ (1640 x 720 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले है. इसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट और पतली-बेज़ल डिज़ाइन है.

Tecno Pova Neo Camera

Tecno Pova Neo में 13MP के मुख्य सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम और एक सेकेंडरी और एक सेंसर से लैस है. अपफ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा है. यह एक अज्ञात मीडियाटेक सीपीयू द्वारा संचालित है जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर क्लॉक किया गया है. इसे 4GB तक रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी सेल पैक करता है.

Tecno Pova Neo Other Features

यह एंड्रॉइड 11 पर आउट ऑफ द बॉक्स HiOS 7.6 के साथ टॉप पर बूट होता है. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए डिवाइस एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. आपको बता दें कि इसमें फेस रिकॉगनेशन ऑप्शन भी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!