May 4, 2024

Microsoft ने लॉन्च किया कम कीमत वाला सबसे हल्का और पतला Laptop, फीचर्स जान लोग बोले- ‘मस्त है…’

नई दिल्ली. Microsoft का लेटेस्ट Surface Go 3 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो टैबलेट से दोगुना है. यह लैपटॉप 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है. यह टू-इन-वन लैपटॉप को ग्लोबली जारी किए जाने के लगभग दो महीने बाद आ रहा है. डिवाइस काफी हल्का और पतला है, यानी यह काफी हैंडी होगा. लैपटॉप की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि कम कीमत में माइक्रोसॉफ्ट ने शानदार फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं Microsoft Surface Go 3 के फीचर्स…

Microsoft Surface Go 3 Price In India

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के मामले में लैपटॉप के कई वेरिएंट हैं, सबसे कम कीमत वाला मॉडल 42,999 रुपये का है जबकि उच्चतम कीमत वाला मॉडल 62,999 रुपये का है. सरफेस पेन अलग से बेचा जाता है, लेकिन प्री-ऑर्डर अवधि के दौरान अमेज़न इंडिया से प्री-ऑर्डर करने पर इसे मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है.

Microsoft Surface Go 3 Specifications

Microsoft Surface Go 3 एक हल्का डिवाइस है (कुल वजन लगभग 544g है) जिसमें 10.5-इंच की PixelSense टचस्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 3.2 है. एडजस्टेबल किकस्टैंड लैपटॉप को कई सिनेरियो में उपयोग करने में सक्षम बनाता है. यह 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज प्रदान करता है.

Microsoft Surface Go 3 का कैमरा

Surface Go 3 में उपयोग किए जाने वाले 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर या तो डुअल-कोर इंटेल पेंटियम गोल्ड 6500Y या डुअल-कोर इंटेल कोर i310100Y हैं जो इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 615 के साथ हैं. सरफेस गो में कई अन्य प्रभावशाली विशेषताएं हैं, जैसे 50MP का फ्रंट कैमरा और 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ.

Microsoft Surface Go 3 के अन्य फीचर्स

Microsoft Surface Go 3 में एक सरफेस पेन है, जो विंडोज 11 को होम और एस मोड में चलाता है. सरफेस गो 3 ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 6 तकनीक को सपोर्ट करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रात में खाना खाने के बाद क्यों टहलना चाहिए 20 मिनट, जानिए बड़ी वजह और जबरदस्त फायदे
Next post लॉन्च होने जा रहा है अब तक का सबसे सस्ता iPhone, सुनकर उछल पड़े फैन्स
error: Content is protected !!