June 16, 2024

वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में “सीख कार्यक्रम” का हुआ शुभारम्भ

नगरी-धमतरी. कोविड 19 महामारी के चलते देश में लॉक डाउन के कारण  छोटे बच्चों पर बहुत अधिक दुष्प्रभाव पड़ा है | बच्चो की नियमित पढ़ाई बाधित हुई हैं । शिक्षा के क्षेत्र में नवपहल करते हुए प्राथमिक शाला के कक्षा पहली से पांचवी के बच्चों को कुछ गतिविधियों एवं खेल के माध्यम से व्यस्त रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन,स्कूल शिक्षा विभाग धमतरी,समग्र शिक्षा धमतरी द्वारा  यूनिसेफ के सहयोग से वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में “सीख कार्यक्रम” का दिनांक 9 नवम्बर 2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावा में जिला मिशन समन्वयक बिपिन देशमुख तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की  उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ |

कार्यक्रम में उपस्थित डीएमसी बिपिन देशमुख ने सीख कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सीख वालंटियर्स को खेल-खेल में प्राथमिक शाला के छोटे बच्चों को शिक्षा का प्रारंभिक ज्ञान देने के लिए कहा | उन्होंने बताया कि सीख कार्यक्रम को सप्ताह में तीन दिन –सोमवार,बुधवार तथा शुक्रवार को संचालित किया जावेंगा | इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने आदिवासी विकासखंड नगरी के चिन्हांकित प्राथमिक शालाओं में सीख वालंटियर्स के द्वारा प्रधान पाठकों,शिक्षको स्थानीय समुदाय के सहयोग से संचालित किया जावेगा | बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने कहा कि वालंटियर्स के प्रोत्साहन हेतु जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में “सीख पिटारा किट” एवं “सीख मित्र टी शर्ट” प्रदाय किया गया है | उत्कृष्ट कार्य हेतु वालंटियर्स  को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जावेगा |

कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थितजनों  के द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” का गान किया गया | तत्पश्चात अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया | इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावा की छात्राओं द्वारा आकर्षक छत्तीसगढ़ी समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक बिपिन देशमुख तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह, पुरुषोतम मारकंडेय जिला प्रोग्रामर सीख कार्यक्रम,लौहन गिलहरे, प्राचार्य के एस ठाकुर, प्राचार्य डा.शैल चन्द्रा, एपीसी अतुल रणसिंह, बी.आर.सी.बी.एम्.साहू द्वारा समस्त प्रधान पाठकों एवं वालंटियर्स को “सीख पिटारा “ एवं “सीख मित्र टी शर्ट” वितरित किया गया | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा साहू व्याख्याता के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयकगण प्रकाश चन्द साहू सिहावा,ललित श्रीवास चर्रा,सतीश सोम बिरगुड़ी,संजय रेड्डी घठुला,द्रोंण कंचन मल्हारी,प्रमोद साहू सेमरा,मुकेश यदु व्याख्याता, प्रदीप  साहू व्याख्याता,भानु कुमार देव प्रधान पाठक माध्यमिक शाला चर्रा, कलीराम गजेन्द्र प्रधान पाठक माध्यमिक शाला सिहावा सहित शाला विकास समिति के अध्यक्ष जे व्ही नाग सहित प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठक शिक्षक –शिक्षिकाएं,पालकगण, सीख वालंटियर्स युवा एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक साथ 14 कर्मचारियों को बिल्हा सीईओ का फरमान, गौठान दिवस पर लापरवाही को लेकर मांगा जवाब
Next post भूविस्थापित 11 को करेंगे एसईसीएल के गेवरा कार्यालय का घेराव
error: Content is protected !!