February 24, 2022
महाराष्ट्र की आध्यात्मिक परंपरा पर व्याख्यान आज
वर्धा. एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एवं ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार, 24 फरवरी को गालि़ब सभागार में पूर्वाह्र 11.00 बजे ‘महाराष्ट्र की आध्यात्मिक परंपरा’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे। इस अवसर पर ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरत कुमार पलीता उद्घाटन वक्तव्य देंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में हरि भक्त परायण श्री चारूदत्त आफळे महाराज (पुणे) वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम में सारस्वत वक्तव्य इग्नू नई, दिल्ली के सह आचार्य डॉ. विष्णु मोहन दास देंगे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रियंका मिश्र, संचालन डॉ. सूर्यप्रकाश पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट के एक भारत श्रेष्ठ भारत के नोडल अधिकारी डॉ. सौरव गुप्ता करेंगे।