जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन


बिलासपुर. जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सावंत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, सचिव डाॅ0 सुमित कुमार सोनी द्वारा व्यवहार न्यायाल तखतपुर एवं तहसील कार्यालय अधिवक्ता संघ तखतपुर में आगमी नेशनल लोक अदालत दिनांक 11.09.2021 एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2011, 2018 के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आगमी नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर 2021 एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2011 एवं 2018 की जानकारी प्रदान करने, निःशुल्क विधिक सहायता के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को अधिवक्ता एवं विधिक सलाह प्रदान करने की जानकारी दिया गया।


शासकीय इंदिरा कन्या उच्च0 मा0 विद्यालय तखतपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा संबंधी जानकारी दी गई उनके द्वारा शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए निःशुल्क कानूनी सहायता, नागरिकों के मूलभूत अधिकार, मौलिक कर्तव्यों, महिला उत्पीडन, महिलाओं से संबंधित अधिकार, महिलाओं के कानूनी अधिकार के अन्तर्गत महिलाओं का भरण-पोषण, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधि0 2005, दहेज निवारण कानून, छ0ग0 टोनही प्रताडना अधि0 2005, महिलाओं के भरण-पोषण संबंधी पति से अधिकार, अनैतिम व्यापार निवारण अधिनियम 1956, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधि0 2013, हिंदू उत्तराधिकार अधि0 1956 में महिलाओं का संपत्ति मंे अधिकार कानून, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2011 एवं 2018 के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा मुद्रित पुस्तकें, पाम्पलेट इत्यादि का वितरण किया गया जिससे अधिक से अधिक आमजन मे विधिक सेवा के प्रति लोग जागरूक हो सके। उक्त शिविर में डाॅ0 सुमित कुमार सोनी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर, जितेन्द्र शुक्ला, प्राचार्य, शासकीय कन्या उच्च0 मा0 विद्यालय तखतपुर, मोहन भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक तखतपुर उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!