आओ मिलके दुर्घटनाओं को कम करें : 7 एक्स वेलफेयर के सदस्यों ने वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की दी समझाईस

नोएडा. सड़क सुरक्षा यातायात माह के दौरान हाजीपुर में नोयडा ट्रैफिक पुलिस, 7X वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से जागरुकता अभियान चलाया गया। जहाँ एक तरफ सड़क पर 30% से ज्यादा मौते हेलमेट न लगने से या नॉन आईएसआई वाले हेलमेट के लगाने से होती है जिसकी संख्या लगभग 44,666 है।


वही दूसरी तरफ कार में सीट बेल्ट न लगाने के मौत के आँकड़ो को देखे तो ये लगभग 14% है जिसकी संख्या 20,885 है। उत्तर प्रदेश में 2019 में 6549 मौते हेलमेट के न होने से और वही दूसरी तरफ 4776 सीट बेल्ट न लगाने से हुई है। ऐसे में आज सबने एक साथ मिलकर मिलके शपथ ली की वो यातायात नियम का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।


इस चौराहे के चारो तरफ ऊंची इमारते है और बहुत से लोग हर मिनट सड़क पार करते है ऐसे में उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा लाइट्स के बारे में कब सड़क पार करना है उसकी जानकारी भी दी गई। इस चौराहे पे पार करने के लिए कोई भी ज़ेब्रा क्रासिंग नही है ,प्राधिकरण द्वारा इसका संज्ञान लेके इसपे कार्य करने की आवश्यकता है।


इस अभियान में नोएड़ा ट्रैफ़िक पुलिस से अशुतोष कुमार सिंह, रविन्द्र वशिष्ठ,राकेश कुमार यादव , विजय चौधरी और वहां पे तैनात यातायात पुलिस कर्मियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!