November 24, 2024

नाबालिक पीड़िता के साथ द्वारा दुष्कर्म करने वाले सौतेले पिता को आजीवन कारावास

बड़वानी . सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी ने बताया कि घटना दिनांक 02.05.2023 को रात के करीब 11 बजे अभियोक्त्री के सौतेले पिता ने अभियोक्त्री को उसकी नानी को अपने घर लाने के लिए अभियोक्त्री को मोटर साइकल पर बिठाकर बड़वानी लाया वहां अभियोक्त्री की नानी ने उनके साथ चलने से मना कर दिया तो आरोपी वहाँ चिल्लाचोट करने लगा और बोला कि अब इन लोगो को मेरे घर आने नही दुँगा और कहने लगा कि तु मोटर साइकल पर बैठ जा हम चलकर मेरी माँ को ले आते है। जाते हुवे रास्ते मे ही आरोपी पिता ने मोटर साइकल को सुनी जगह की तरफ मोड़ दिया, सुनी जगह के पास एक खोदरा (बड़ा नाला) भी था और बबुल के कांटे पड़े थे अभियोक्त्री ने अपने सौतेले पिता से पुछा कि पापा यहाँ क्यो ले आये तो आरोपी कुछ नही बोला और मोटर साइकल रोककर अभियौक्त्री को खीचते हुवे खोदरे मे ले गया और अभियोक्त्री के साथ जबरजस्ती गलत काम (दुष्कर्म) करने लगा अभियोक्त्री जोर – जोर से रोने लगी तो आरोपी अभियोक्त्री का मुँह दबाने लगा, अभियोक्त्री के दोनो हाथो मे कांटे चुभ गये अभियोक्त्री को दर्द हो रहा था तो अभियोक्त्री जोर से चिल्लाकर रोने लगी तो आरोपी पिता ने अभियोक्त्री को छोड़ दिया तब अभियोक्त्री तेजी से उठकर भागी। अभियोक्त्री कांटो मे भागते हुवे रोड़ पर गयी, अभियोक्त्री के दोनो पैरो मे कांटे चुभ गये थे और पैरो से खुन बह रहा था। अभियोक्त्री भागते हुवे एक ढाबे पर पहुँची जहाँ तीन-चार लोग थे जिन्होने अभियोक्त्री को घर छोड़ने की बात कही लेकिन अभियोक्त्री डर रही थी कि कही आरोपी पिता फिर से उसे ना पकड़ ले और वहाँ से भागकर चौराहे पर पहुँची जहाँ एक लड़का और लड़की खड़े थे जिनसे अभियोक्त्री ने मदद मांगी तो उन्होने ने अभियोक्त्री को अपने पास बिठा लिया और लड़के ने पुलिस को फोन लगाया और पुलिस को बुलाया। उक्त घटना की रिपोर्ट अभियोक्त्री के मामा और नानी ने थाना बड़वानी पर दर्ज करवायी। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधायक अमर अग्रवाल ने स्वदेशी मेला का किया शुभारंभ
Next post नारायणपुर के किसान हीरू बढ़ई की आत्महत्या के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार
error: Content is protected !!