February 15, 2022
पुलवामा के शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलन
बिलासपुर. सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा शहीद अमर जवान चौक पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में दीप प्रज्जवलन करते हुए युवा समाज सेवी प्रियंका खरे ने कहां कि महज दीप प्रज्जवलन की रस्म अदायगी के बजाय हम अपने बच्चों को राष्ट्र हित के मार्ग पर चलने को प्रेरित करे व निजी हितों का परित्याग कर राष्ट्र हित में सर्वस्व न्यौछावर हेतु प्रतिबद्ध हो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी l दीप प्रज्वलन पश्चात संस्था की सदस्या रेशू जेठमलानी ने इस पावन स्मृति में स्व स्फूर्त सहभागिता करने के लिए मनोज सरवानी , विकास घई , मनीष गुरबानी , संकल्प शुक्ला , जीत दिव्य , नंदलाल लाहोरानी व राजेश खरे तथा सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया l