May 22, 2023
लायंस कैपिटल ने कम्पनी गार्डन में किया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप
बिलासपुर . आज लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान में सुबह 5.30 बजे से 7.30 तक गार्डन में पहुंचे अधिकांश सभी इच्छुक व आवश्यक जरूरतमंद लोगों का नि:शुल्क,बी पी, शुगर टेस्ट व बी एम आई टेस्ट किया गया।
इस कार्यक्रम मे ला.डॉ.लव श्रीवास्तव जी के द्वारा *निःशुल्क शुगर जाँच,बीपी वजन और ला.नरेंद्र साहू के द्वारा बी एम आई जाँच किया गया।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ पी के शर्मा,संरक्षक डॉ के के श्रीवास्तव,लायन नरेंद्र सिंह चंदेल,लायन उत्तम उपाध्याय ने हेल्थ कैंप में अपनी सक्रिय भागीदारिता दी।इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ १६०लोगों ने लिया।