January 12, 2023
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का पहला दिन
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच प्रति वर्ष की भांति परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने यातायात थाना सत्यम चौक में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल,उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू, प्रधान आरक्षक ध्रुव पाण्डेय एवं प्रधान आरक्षक अमर संजय कुजूर को सम्मान स्वरूप तुलसी पौधे भेंट कर सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी सक्रिय भागीदारिता देने हेतु अत्यावश्यक यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त किये और जनमानस के बीच यातायात जागरूकता फैलाने लायंस क्लब कैपिटल हेतु किये गए पिछली गतिविधियों से अवगत कराया गया। इसी के साथ उन्हें आश्वस्त कराया गया कि लायंस कैपिटल द्वारा अभी पूरे सप्ताह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु शहर के प्रमुख चौक चौराहों में अपनी भागीदारिता प्रदान कर सड़क दुर्घटना को रोकने, कम करने का पुरजोर प्रयास किया जावेगा। इस हेतु उन्हें दिशा निर्देश भी प्राप्त करने का अनुरोध किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब संरक्षक लायन डॉ .के .के.श्रीवास्तव, अध्यक्ष लायन डॉ.पी.के.शर्मा लायन शैलेन्द्र गोवर्धन, लायन विद्या गोवर्धन, लायन सुबोध नेमा, लायन नरेंद्र चन्देल की गरिमामय उपस्थिति रही।