January 16, 2023
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने किया निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने किया निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल द्वारा निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर जिला मुंगेली में साहू ईट भट्ठा ग्राम सुदूर पड़ाव चौक से लोरमी रोड पर चौथे किलोमीटर पर राइट साइड में जिला मुंगेली में सुबह 11 बजे से 2 बजे दोपहर तक सम्पन्न हुआ। इस शिविर में लाभान्वितों की संख्या 230 रही। इसमें लायन डॉ .के. के. श्रीवास्तव,लायन डॉ मनोज चंद्राकर श्रीवास्तव,डॉ सुखनंदन साहू,लायन उत्तम उपाध्याय ने अपनी सक्रिय भागीदारिता दी ।आज ही दूसरा निःशुल्क शिविर सीपत ग्राम में सुनील कोचिंग सेंटर परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक डॉ लव श्रीवास्तव एवम उनकी लेब टीम तथा संयुक्त तत्वाधान के चिकित्सक तथास्तु आरोग्यम के डॉ योगेश कुमार श्रीवास और उनकी सहायक टीम ने सफलता पूर्वक सम्पन्न किया ।इस शिविर में 160 लोगों ने चिकित्सा सेवा का लाभ लिया।