लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने किया विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल व श्री जयराम सेवा धर्म संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अटल आवास ,वार्ड नंबर 58, खमतराई के सामुदायिक भवन में नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया ।इसमें लाभान्वितों की संख्या 350 रही। इसके पश्चात उपस्थित 170 के करीब गरीब एवं निराश्रित महिलाओं को कंबल बांटे गए लायंस क्लब के चिकित्सकों, पदाधिकारयों एवं सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं उनके नाम इस तरह हैं:-डॉ.पी.के .शर्मा डॉ. के.के. श्रीवास्तव, डॉ लव श्रीवास्तव ,डॉ विवेक महलवार,डॉ मनोज चंद्राकर, डॉ. आर .के. यादव डॉ.सुखनंदन साहू डॉ सोनाली दास, लायन आरती दांडेकर व श्री जयराम सेवा धर्म संस्थान के छत्तीसगढ़ एवम मध्यप्रदेश के प्रभारी श्री हरिओमयादव बिलासपुर संभाग प्रभारीअनामिकादुबे,रोशनीसूर्यवंशी,मंजुलता यादव,छाया साहू पूरण बघेल,और केदार निषाद ने अपनी सेवाएं दीं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!