August 26, 2023
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने स्कूली बच्चों के साथ किया फलदार पौधों का रोपण
बिलासपुर. शासकीय मिडिल स्कूल खमतराई में विद्यार्थियों द्वारा 100 पेड़ लगाए गए। इनमे फलदार, छायादार, औषधीय पौधे शामिल थे।
बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। सभी बच्चों ने प्रतिज्ञा भी की, कि वे इन पौधों की अच्छे से देखभाल करेंगे। जिससे वे इन का लाभ उठा सकें।
शाला के करीब 460, बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती अनिता शर्मा एवं उनके पूरे स्टाफ का सहयोग रहा।
क्लब के जनक लायन उत्तम अग्रवाल, माइक्रो चेयर पर्सन लायन डॉ केके श्रीवास्तव, क्लब अध्यक्ष लायन डॉ आर के यादव, क्लब सचिव लायन अनिता दीवान, क्लब कोषाध्यक्ष लायन एस के नेमा, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन्स लायन अरविन्द वर्मा, लायन विद्युत मंडल, लायन एन एस चंदेल, लायन उत्तम उपाध्याय उपास्थित रहे।