November 11, 2022
लायंस क्लब बिलासपुर ने इंटरनेशनल डे आफ रेडियोलॉजी मनाया
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवं दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 8 नवंबर को “*इंटरनेशनल डे आफ रेडियोलॉजी। के अवसर पर रेडियोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सेवा देने वाले जायसवाल सोनोग्राफी सेंटर के संचालक एवं पूर्व लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के अध्यक्ष डॉ राहुल जायसवाल को सप्रेम भेंट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस आत्मीय सम्मान के अवसर पर डॉ. के.के. श्रीवास्तव संरक्षक, डॉ.पी .के. शर्मा अध्यक्ष, लायन उत्तम अग्रवाल डॉ लव श्रीवास्तव ,लायन अजय सिंह डॉक्टर आरके यादव लायन एडवोकेट बीडी महंत, लायन घनश्याम सिंह राजपूत, लायन उत्तम उपाध्याय, लायन नीलिमा फ्रांसिस ,एवं लायन माला हर्षवाणी उपस्थित रहे।