May 11, 2024

लायंस क्लब ने महिलाओं को सिलाई मशीन व छात्राओं को रेनकोट छाते बांटे

बिलासपुर. लायंस क्लब द्वारा रेलवे के गायत्री प्रज्ञा परिसर में महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण और तिफरा स्थित एन एफ बी ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय में दिव्यांगज छात्रों के लिए बरसात के मद्देनजर सामग्री वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे लायन्स क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत सिंह अरोरा के नेतृत्व ने दिव्यांगज छात्रओं को बरसाती, छाता, वसिंगमशीन, राशन समान सहित गायत्री प्रज्ञा परिसर में महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया। इस दौरान लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने भी मौके पर पहुँच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान लायन अध्यक्ष परमजीत सिंह सलूजा ने अपने जन्मदिन के अवसर में पहुंच सभी बच्चो के साथ केक काटा कर जन्मदिन को मनाया। उन्होने अपना जन्मदिन सेवा रूप में समर्पित किया। उन्होंने कहा की अपना जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रुप से मानना चाहता था। जिसको लेकर लायंस मजीत अरोरा ने उन्हे दान पुन करने प्रेरित कर उक्त कार्यक्रम का अयोजन किया। सर्विस चेयर पर्सन लायन मनजीत सिंह अरोरा ने इस बीच बताया की दिव्यांग बच्चों को सहयोग देने लायंस क्लब हमेशा प्रेरित रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की संभागीय बैठक आज
Next post जंगल में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, जुआरियों के कब्जे से 21000 सहित 4 मोबाइल 8 मोटरसाइकिल जप्त
error: Content is protected !!