लायंस क्लब वसुंधरा ने संयुक्त रीजन, जोन एवं बीओडी मीटिंग संपन्न की

बिलासपुर. लायंस क्लब वसुंधरा ने रीजन 7 के अंतर्गत रीजन जोन एवं बीओडी मीटिंग रखी जिसमें मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल रही विशेष अतिथि जोन चेयर पर्सन नंदलाल पुरी जी रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी ने की सर्वप्रथम क्लब की बीओडी मीटिंग अध्यक्ष के द्वारा ली गई जिसमें क्लब की आगामी सेवा गतिविधियों एवं नवीन कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा विमर्श किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का सम्मान पुष्पगुच्छ से किया गया रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी ने अपने उद्बोधन में 9 मार्च को होने वाली रीजन कांफ्रेंस के बारे में सभी क्लब मेंबरों को जानकारी दी साथी वसुंधरा क्लब की सेवा गतिविधियों एल सीआईएसएफ में डोनेशन मेंबरशिप ग्रोथ और पूरे क्लब की टीम भावना को बधाई देते हुए वसुंधरा क्लब की सराहना की और कॉन्फ्रेंस में हंड्रेड परसेंट उपस्थिति दर्ज करने के लिए वसुंधरा क्लब से आश्वासन लिया साथी क्लब की सेवा गतिविधियों का बहुत ही बारीकी से अवलोकन किया गया जोन चेयरपर्सन ने सेवा गतिविधियों एवं समय पर रिपोर्टिंग और मीडिया समाचार पत्र में प्रकाशित न्यूज़ के लिए सचिव अर्चना तिवारी की सराहना की लायंस क्लब वसुंधरा के द्वारा सभी क्लब सदस्यों के लिए एलसीआइएफ में डोनेशन के सम्मान हेतु सर्टिफिकेट बनवाए गए जिसे की रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी के द्वारा सभी मेंबरों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया साथी नई मेंबरों को किट उषा मुदलियार ,शारदा कश्यप, अंबुज पांडे एवं स्पॉन्सर किट रश्मि लता मिश्रा मंजू मिश्रा एवं अर्चना तिवारी को दिया गया
कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया एवं उनका सहयोग कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने किया मीटिंग में उपस्थित सदस्य मंजू तिवारी, शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप, रत्ना खरे, सलमा बेगम, मंगला कदम,मंजुला शिंदे, हंसा सेलारका विनीता (चंद्रप्रभा) मिश्रा, साधना दुबे रहे एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुजाता मिश्रा, चांदनी सक्सेना, वायला सिंह ,प्रिया शर्मा, अणिमा मिश्रा ने सभी सम्मानित सदस्यों को यह शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के समापन पर रीजन एवं जोन चेयरपर्सन को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तत्पश्चात स्वादिष्ट स्वल्पाहार के साथ रीजन एवं जोन मीट का समापन किया गया

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!