July 31, 2022
लायंस क्लब वसुंधरा ने किया वृहद वृक्षारोपण
बिलासपुर. लायंस क्लब वसुंधरा ने बिलासपुर से 15 किलोमीटर दूर पोंसरा ग्राम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया यहां के आयुर्वेदिक संस्थान परिसर एवं सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में लगभग 300 वृक्ष लगाने का प्रावधान रखा गया। अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया ग्रामीण क्षेत्रों में पौधे रोपित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आयुर्वेदिक संस्थान में डा.अरुणा मिशरा को आयुर्वेदिक पौधे दिए गए एवं विशाल छायादार वृक्षों के लिए 6 ट्री गार्ड क्लब की तरफ से लगवाए गए जॉन चेयर पर्सन अर्चना तिवारी एवं सचिव तरुना शर्मा के मार्गदर्शन में सभी पौधे रोपे गए ।ग्रामीणों की मदद से क्लब की तरफ से आशा की जाती है कि लगभग दो हजार लोग इस वृक्षा रोपण से लाभान्वित होंगे । डिस्टिक चेयरपर्सन सलमा बेगम मंगला कदम सुधा परिहार ममता चंद्रा आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण में अपना सहयोग दिया।