लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत की मानव सेवा गतिविधि
बिलासपुर, लायंस क्लब वसुंधरा ने स्पर्श ज्ञानदीप कन्या शाला में जमीन में बेठने वाली पांच दरी शाला को दान की यह सेवा गतिविधि हमने जिस दिन कन्या भोजन करने गए थे तो उनकी जरूरत के हिसाब से सामान के बारे में पूछने पर पता चला कि जब बच्चे कोई गतिविधि करते हैं तो उन्हें स्कूल प्रांगण में बैठने के लिए दरी की आवश्यकता है इस वक्त क्लब ने यह विचार किया की बच्चियों को क्लब की ओर से जमीन में बैठकर अपनी कार्य प्रणाली को पूरा करने के लिए आवश्यकता अनुसार दरी दी जाएगी जिससे कि सभी कन्याएं एक साथ अपनी गतिविधियों को संपन्न कर सकें यह कार्य अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के सहयोग से संपन्न हुआ उपस्थित सदस्यों में सचिव अर्चना तिवारी, सलमा बेगम ,चांदनी सक्सेना, सुजाता मिश्रा ,मंजू मिश्रा ,हंसा सेलारका ,उषा मुद्लियार,शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप रहीं
स्कूल की संचालिका ज्योति तिवारी ने लायंस क्लब वसुंधरा इंटरनेशनल सेवा संस्था का आभार व्यक्त किया.