लायंस क्लब वसुंधरा ने किया गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं का सम्मान
बिलासपुर. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा ने सेंट जेवियर स्कूल जबड़ा पारा में जाकर वहां की शिक्षिकाओं का शाल ,श्रीफल ,पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मान किया एवं सभी स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाओं को गुरु का दर्जा देते हुए एक-एक पेन भेंट किया गुरु पूर्णिमा का मुख्य उद्देश्य गुरुओं का सम्मान करना और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है क्योंकि जीवन में सफलता प्राप्त करने में गुरु हमारी मदद करते हैं इसलिए गुरु पूर्णिमा को ज्ञान प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है इस दिन दान पुण्य का भी विशेष महत्व है हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा सबसे महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है यह त्यौहार गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतिबिंब होता है इसी भावना से लायंस क्लब वसुंधरा ने क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के मार्गदर्शन में
स्कूल की प्रिंसिपल शाइस्ता बेगम, आशा शील, दीपा अवस्थी, सुचिता मंडल प्रमुख शिक्षिकाओं का सम्मान किया गतिविधि मैं उपस्थित सचिव अर्चना तिवारी एलसीआईएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम और उपाध्यक्ष सुधा परिहार ने अपना पूरा सहयोग दिया
क्लब के सभी अन्य वरिष्ठ सदस्यों में मेंबरशिप चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी, मार्केटिंग चेयरपर्सन चांदनी सक्सेना,सुजाता मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनीता (चंद्रप्रभा) मिश्रा, मंगला देवरस ,रत्ना खरे, हंसा सेलारका, मंगला कदम, सावित्री जायसवाल , MJF संजना मिश्रा, मंजू मिश्रा उषा मुद्लियार,शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप ,अंबुज पांडे , क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मंजू तिवारी, साधना दुबे, मंजुला शिंदे शारदा कश्यप ,वायला सिंह, प्रीती खरे, प्रिया शर्मा सभी ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी