लायंस क्लब वसुंधरा ने किया नवरात्रि पर्व पर कन्यापूजन
बिलासपुर.. नवरात्रि के अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा ने अपने क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट बालिका सहयोग के अंतर्गत कन्या पूजन का प्रोग्राम रखा यह कार्यक्रम एमजेएफ संजना मिश्रा के घर पर रखा गया क्योंकि 9 दिन नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है इसी अवसर पर नौ कन्याओं का देवी स्वरूप समझकर पूजन किया गया एवं उन्हें लाल चुनरी श्रृंगार में मेहंदी बिंदी रुमाल फल मिठाई एवं स्वल्पा हार के पैकेट दिए गए जिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा सचिव अर्चना तिवारी संजना मिश्रा जी का सहयोग रहा इसके साथ ही साथ सभी कन्याओं को उषा मुदलियार एवं साधना दुबे की ओर से सभी कन्याओं को राशि दी गई उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, संजना मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी,उषा मुदलियार ,साधना दुबे ,शोभा चाहिल ,सीता तिवारी इसके पश्चात देवी भजन का भी प्रोग्राम रखा गया जिसमें सभी सदस्यों को स्वल्पाहार के पैकेट भी वितरित किए गए.