May 13, 2024

40 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत, 125 गाॅवों को मिलने लगी गुणवत्तापूर्ण बिजली

बिलासपुर.  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा अतिउच्चदाब उपकेन्द्रों की क्षमता में लगातार वृद्धि की जा रही है। कंपनी की इस दूरगामी पहल के परिणामस्वरूप 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र मुंगेली में में 40 एमवीए क्षमता का नया अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर लिया गया। इसके ऊर्जीकृत हो जाने से 125  गाॅवों में गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने लगी।  इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रबंध निदेशक  उज्जवला बघेल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी एवं निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा में पूर्ण करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि छ.ग. शासन की रीति-नीति के अनुपालन में पाॅवर कम्पनी निरन्तर प्रगति कर ही है।  उल्लेखनीय है कि 220/132 केव्ही उपकेन्द्र मुंगेली में 4.37 करोड़ की लागत से 40 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। एक अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर की स्थापना से दूर-दराज के गाॅवों तक समुचित वोल्टेज पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में मदद मिलेगी। ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा आवश्यकता अनुसार उच्चदाब उपकेन्द्रों की संख्या में वृद्धि करते हुए अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर की स्थापना भी तेजी से की जा रही है, इससे दूरदराज के अंचलों तक बिजली पहुंचाने में कामयाबी मिल रही है।   ट्रांसफार्मर ऊर्जीकरण के अवसर पर पाॅवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक  कैलाश नारनवरे, मुख्य अभियंता  संदीप गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता  व्ही.के. दीक्षित, अधीक्षण अभियंता  सी.एम. बाजपेयी, आर.के. अग्रवाल, एस.के. बाजपेयी, कार्यपालन अभियंता  जी.आर. जायसवाल, गौतम केनार, मोह. सफत हरीश एवं सहायक अभियंता वीणा धुव्र,  बजरंग विश्वकर्मा एवं मोहन कुमार देवांगन कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 22 अगस्त से होने वाली अनिश्चित काल हड़ताल को सफल बनाने की अंतिम कार्य दिवस पर संपर्क अभियान
Next post रेलवे में सदभावना दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने “सदभावना दिवस” की शपथ ली
error: Content is protected !!