लोको पायलट ने किया सराहनीय कार्य, यात्री का रुपयों से भरा पर्स लौटाया

बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्राधिकार में रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ यात्री एवं यात्री परिसर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व को निर्वहन करते हुए जो महत्वपूर्ण कार्य किये गये जो इस प्रकार हैl कमल सिंह मीना, सीनियर लोको पायलट S/o श्री रामेश्वर मीना Under Sr,DEE/OP को ड्यूटी में तिल्दा रेलवे स्टेशन पर एक पर्स मिला,  जिसमें ATM, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित Rs.9000/- थे ।  जिसे आज रेलवे सुरक्षा बल  बिलासपुर इंचार्ज श्री सोनी जी, इंस्पेक्टर एवम सुश्री मनीषा मीना, इंस्पेक्टर सहित रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ की उपस्थिति में श्री कमल सिंह जी, श्री सी एल मीना, श्री मनोज कुमार जी के द्वारा पर्स के मालिक श्री अमरदीप सिंह विरदी S/o सरवन सिंह, निवासी प्लाट नं. JE/3, महापात्रा कांप्लेक्स, राउरकेला, झिरीपानी, सुंदरगढ़ उड़ीसा को सुपर्द किया गया ।  पर्स मिलने पर श्री अमरदीप सिंह विरदी के द्वारा रेलवे कर्मचारी के साथ साथ रेलवे प्रशासन की सराहाना की ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!