दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लोकनायक जयप्रकाष नारायण की जयंती मनाई गयी

बिलासपुर. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तारतम्य में आज सोमवार, दिनांक 11.10.2021 को प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाष नारायण की 119 वीं जन्म जयंती मनाई गई । भारत के स्वतंत्रता आंदोलन एवं स्वतंत्रता के  पश्चात भारतीय राजनीति में व्याप्त कुशासन, भ्रष्टाचार एवं आपातकाल के रुप में भारतीय लोकतंत्र के मूल मूल्यों पर आघात के विरुद्ध उनके सतत् संघर्ष को याद किया गया ।विशेष रुप से सन् 1974-75 में उनके द्वारा किए गए संपूर्ण क्रान्ति के आहुवान और उसमें भारत के सभी वर्गों की  स्वत: स्फूर्त सहभागिता का उदाहरण स्वतंत्र भारत के इतिहास में शायद ही कोई दूसरा मिले ।   इस अवसर पर श्री आर.के. अग्रवाल, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) ने लोकनायक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डालते हुए भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए उनके योगदान को याद किया ।  कार्यक्रम में मुख्यालय कार्मिक शाखा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं लोकनायक के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!