कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण, जानें राशि के अनुसार क्या जरूर करें दान; दूर होंगे सारे संकट

नई दिल्‍ली. कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) को हिंदू धर्म में बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्‍नान किया जाता है और दीपदान किया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा पर दान करने से पापों का नाश होता है. आज 19 नवंबर 2021, शुक्रवार  को कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2021) भी लग रहा है. ऐसे में दान (Donation) का महत्‍व कई गुना बढ़ जाता है.

आर्थिक तंगी होगी दूर

जिन राशियों के लिए यह चंद्र ग्रहण मुसीबतें लाने वाला है, उन्‍हें आज अपनी राशि के अनुसार जरूर दान-पुण्‍य करना चाहिए. ऐसा करने से उनकी परेशानियां दूर होंगी. वहीं बाकी राशियों के जातकों को भी आज दान जरूर करना चाहिए. मान्‍यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर दान करने से कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती है. आइए जानते हैं कि दान का पूरा फल पाने के लिए ज्‍योतिष के अनुसार आज किस राशि के जातक को क्‍या दान करना चाहिए.

राशि के अनुसार करें दान 

मेष (Aries): मेष राशि के जातकों को गुड़ का दान करना चाहिए.
वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए गर्म कपड़ों का दान शुभ साबित होगा.
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातक आज मूंग की दाल दान करें.
कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातक सुख-समृद्धि पाने के लिए चावल का दान करें.
सिंह (Leo): सिंह राशि के जातक आज गेहूं का दान करें.
कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक आज हरा ताजा चारा दान करें. गायों को चारा खिलाएं लाभ मिलेगा.
तुला (Libra): तुला राशि के जातक गरीबों को भोजन कराएं.
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातक गुड़ और चने का दान करें.
धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातक आज गरीब और जरूरतमंदों को खाने की चीजें दान करें. खासतौर पर बाजरा का दान करने से लाभ होगा.
मकर (Capricorn): मकर राशि के लोग कंबल बांटें. पुराने गर्म कपड़े भी दान कर सकते हैं.
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातक काली उड़द की दाल दान करें.
मीन (Pisces): मीन राशि के लोग आज हल्दी और बेसन की मिठाई का दान करें तो बहुत लाभ होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!