May 31, 2024

दांतों के गैप में छिपे हैं भविष्य से जुड़े ये संकेत, शुभ या अशुभ, जान लीजिए

नई दिल्ली. सुंदर दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. फेसियल, हेयर स्पॉ के अलावा लोग दांतों पर भी ध्यान देने लगे हैं. इस सिलसिले में क्लीनिंग और ब्लीचिंग का चलन बढ़ा है. वहीं मोतियों जैसे दांत चमकने के बावजूद अगर किसी के दांतों के बीच गैप हो ऐसे लोगों को महंगी डेंटस सर्जरी कराने के लिए परेशान होने और मेरे ही दांतों में ऐसा गैप क्यों है जैसे सवालों से खुद को कोसने की जरूरत नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आपके दांतों के बीच में गैप है या हो रहा हो तो यह आपके लिए खुशखबरी वाले संकेत है.

सामुद्रिक शास्त्र से समझिए
जी हां सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shashtra) के अनुसार, जिन मनुष्यों के दांतों की बीच गैप होता है वे बड़े ही भाग्यशाली होते हैं. दांतों के बीच के गैप से भले ही व्यक्ति के चेहरे की खूबसूरती भले ही कुछ कम लगे, लेकिन ऐसे लोगों को देखकर, उनकी वर्तमान जीवन शैली एवं उनके भविष्य का पता इस विधा से लगाया जा सकता है.

यूं समझिए दांतों के बीच के गैप का रहस्य

1- सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दांतों के बीच गैप होता है, वे बहुत ही ज्ञानवान होते हैं. ऐसे लोग अद्भुत प्रतिभा के धनी हो ने के साथ ये लोग जिंदगी में बहुत कामयाब होते हैं. इनका व्यक्तित्व बहुत सरल व सहज होता है और ऐसे लोग दूसरों की सेवा सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. इनका जीवन सफलता से भरपूर रहता है.

2-जिनके दांतों के बीच गैप होता है, वो बड़े ही खुले विचारों वाले होते हैं. उनके विचारों में संकीर्णता नहीं होती है. ऐसे लोग किसी से बैर भाव नहीं रखते और न ही बिना सिर पैर की बातें करते हैं.

3- अगर नौकरी पेशा लोगों के दांतों के बीच फासला होता है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि ये लोग अपने करियर के क्षेत्र में कोई बड़ी कामयाबी हासिल करेंगे.

4-  जिन लोगों के सामने वाले दांतों के बीच थोड़ा गैप होता है, वे सकारात्मक उर्जा से भरपूर होते हैं. ऐसे लोग किसी भी काम को बड़े ही उत्साह के साथ करते हैं और ये बहुत भाग्यशाली भी होते हैं.

5- जिन लोगों के दांतों का आकार समान होने के साथ-साथ उनमें चमक भी होती है, वे लोग बहुत सुखी जीवन व्यतित करते हैं.

6- जिनके सामने के दांतों के बीच गैप होता है, वे लोग बहुत जिन्दादिल इंसान होते हैं. जीवन में किसी भी कार्य में सफलता न मिलने पर आसानी से हार नहीं मानते हैं. ऐसे लगो परेशानी के दिनों में घबराते नहीं बल्कि धर्यपूर्वक उसका सामना करते हैं.

7- दांतों के बीच जगह होना एक बड़ी खूबी की ओर भी इशारा करता है, ऐसे लोग तरह-तरह के स्वादिष्ट खाने-पीने के शौकीन भी होते हैं.

8- दांतों के बीच गैप वाले लोग आर्थिक मामलों में बहुत समझदार होते हैं. ऐसे लोग धन के मामले में सोच-समझकर फैसले लेते हैं, इसलिए इन्हें जिंदगी में कभी पैसों की कमी या दिक्कत नहीं रहती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस दिशा में सिर करके भूलकर भी न सोएं, जीवन में लग जाएगा परेशानियों का अंबार
Next post T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत जीतेगा या पाकिस्तान? इंजमाम उल हक ने बताया ये हैरान करने वाला नाम
error: Content is protected !!