May 22, 2024

T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत जीतेगा या पाकिस्तान? इंजमाम उल हक ने बताया ये हैरान करने वाला नाम

नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में आज तक पाकिस्तान भारत को हरा नहीं पाया है. भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. भारत और पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजामाम उल हक ने हैरान करने वाला बयान दिया है.

इंजामाम उल हक के बयान से मची सनसनी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजामाम उल हक ने खुद इस महामुकाबले से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप जीतने के ज्यादा चांस हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजामाम उल हक ने कहा, ‘किसी भी टूर्नामेंट में यह नहीं कहा जा सकता है कि यह टीम खिताब जीतेगी. बल्कि यह देखा जाता है कि किस टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं. मेरी राय में इस टूर्नामेंट में बाकी टीमों के मुकाबले भारतीय टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं खासतौर पर इन कंडिशंस में.’

इस टीम को बताया टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार

इंजमाम ने कहा, ‘भारत के पास टी20 फॉर्मेट के अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वॉर्मअप मैच में आसानी के साथ जीत दर्ज की. इस तरह की पिचों पर भारतीय टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टीम है. आज भी हम देखें तो उन्होंने 155 रनों का लक्ष्य आसानी से चेज किया और उनको विराट कोहली की जरूरत तक नहीं पड़ी.’ 24 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच पर बातचीत करते हुए इंजमाम ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान का मैच फाइनल से पहले फाइनल मैच जैसा है. इस तरह की हाइप किसी और मुकाबले की नहीं होती है.’

इंजमाम ने कहा, ‘2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत और उसका अंत भी किया था और दोनों ही मैच फाइनल की तरह थे, जो टीम इस मैच को जीतेगी उसका हौसला बढ़ जाएगा.’ भारतीय टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपना दम दिखाया है.

पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबी
सेमीफाइनल 2- 11 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दांतों के गैप में छिपे हैं भविष्य से जुड़े ये संकेत, शुभ या अशुभ, जान लीजिए
Next post T20 World Cup में भारत के इस ‘त्रिशूल’ से पाकिस्तान की खैर नहीं, जीतेगी टीम इंडिया!
error: Content is protected !!