May 9, 2024

T20 World Cup में भारत के इस ‘त्रिशूल’ से पाकिस्तान की खैर नहीं, जीतेगी टीम इंडिया!

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने अपने दूसरे वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. भारत के बल्लेबाजों ने मैच को अपने कब्जे में रखा और अंत तक लय नहीं खोई. दूसरे वार्मअप मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी खोई हुई फॉर्म वापिस पा ली. जिससे पाकिस्तान के खिलाफ धमाका होने की उम्मीद है. भारत ने दुनिया को महानतम बल्लेबाज दिए हैं. यहां हम बात करेंगे तीन ऐसे खिलाड़ियों की जो पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन से कमाल करेंगे. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियो के बारे

सबसे खतरनाक ओपनर

इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज दुनिया में कोई नहीं है. रोहित वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उनके छक्के लगाने की कला से हर गेंदबाज अच्छी तरफ से वाकिफ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्मअप मैच में रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 आतिशी छक्के शामिल थे. वे इस पारी से फॉर्म में आ गए हैं. पिछली बार जब वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली इस भारतीय विस्फोटक ओपनर से पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी की उम्मीद करेंगे.

ईशान किशन

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले ही साफ किया हुआ है कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने उतरेंगे, लेकिन ईशान किशन ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से कोहली को एक और ओपनर दे दिया है. किशन भारतीय टीम में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. किशन ने पहले वार्मअप मैच में 70 रनों की पारी खेली जबकि आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 32 गेंद में 82 रनों की तूफानी पारी खेली. किशन अपनी लय में होने पर किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं.

रवींद्र जडेजा

आज के दौर में ये भारतीय ऑलराउंडर सबसे खतरनाक नजर आता है. भारतीय कप्तान के लिए वे थ्रीडी प्रदर्शन करते हैं गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फिल्डिंग में उन्हें महाराथ हासिल है. UAE और ओमान की पिचें स्पिनर की मददगार होती हैं जडेजा अपनी स्पिन गेंद से बल्लेबाजों को नचाते नजर आएंगे और बल्लेबाजी में तो वे एक ओवर में 37 रन तक बना देते हैं. आईपीएल 2021 में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है कोहली चाहेंगे कि वे पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखें.

पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान का सामना करने वाली है. ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम आजतक वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं हारी है और आगामी मुकाबले में भी वो अपनी इस बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत जीतेगा या पाकिस्तान? इंजमाम उल हक ने बताया ये हैरान करने वाला नाम
Next post Aryan Khan आज नहीं जाएंगे अदालत, जेल से आई ये बड़ी खबर
error: Content is protected !!