November 21, 2024

पहले ही शो से छा गए जादूगर अजूबा, दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला जादू

जादूगर सम्राट अजूबा के शो का भव्य उद्घाटन
जादूगर अजूबा ने अंडर वाटर डेथ चैलेंज मैजिक दिखा दर्शको को अचंभित किया

बिलासपुर. आज शाम शुक्रवार को शिव टॉकीज में जादूगर सम्राट अजूबा के विश्व प्रसिद्ध इंद्रजाल शो का भव्य आगाज़ हुआ.शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिव टॉकीज के मालिक दिनेश गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता बल्लू बलराम, विधायक प्रतिनिधि रजेश मिश्रा ,बिलासपुर के वरिष्ठ जादूगर आर पी अग्रवाल, समाजसेवी गोपाल अग्रवाल आदि ने मंच पर जैसे ही दीप जलाकर जादू शो का शुभारंभ किया और प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा. जादूगर अजूबा ने अपने जादू से पुष्पाहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों का भव्य सम्मान किया. हॉल पल पल सम्मान में तालियों से गूंजता रहा, ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है. अपने संबोधन में राजेश मिश्रा ने  कहा कि बिलासपुर के लोगो को एक अच्छा कार्यक्रम दिखाने के हम आभार व्यक्त करते हैं और हर शो हाउसफुल हो यही शुभकामनाएं देते हैं. रश्म अदायगी के बाद शुरू हो गया विश्व के महानतम शोमैन द्वारा उपस्थित अतिथियों, मीडिया कर्मियों और सभी दर्शकों को रोमांचित और आनंदित करने का दौर. पल पल एक नया चमत्कार और नए नए बदलते ड्रेस मे जादूगर का मंच पर आना. कभी लड़की को मंच पर बुलाकर हवा में झुलाया तो कभी सुंदर सी लड़की को खूंखार गोरिल्ला बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया. कई हास्य भरे जादुई करतबों पर खूब ठहाके लगे तो दुनियां के सबसे खतरनाक स्टंट मैजिक अंडर वाटर डेथ चैलेंज एक्ट दिखा कर जादूगर ने सभी की चकित कर दिया.यह शो कई जन संदेशों से भरा था जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहे, अपराध ना करें, पाखंडी बाबाओं से सावधान रहे जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों ने बेहद सराहा. शनिवार से यहां ऐसे ही अचरज मे डाल देने वाले दो शो तीन शो 1:15 बजे और संध्या6:15 बजे से दिखाए जाएंगे जबकि रविवार को 3 शो यानि एक अतिरिक्त शो 4:15 बजे से भू हॉग जिसका टिकट हॉल पर सुबह 10बजे से मिला करेगा, ऑनलाइन टिकट www.jadugarajooba.com से एडवांस मे भी लिया जा सकता है यह जानकारी शो प्रबंधक आर पी सिंह और पीआरओ मदन भारती ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मनरेगा लोकपाल बलरामपुर के द्वारा तत्कालीन कार्यपालन अभियंता जल संसाधन सम्भाग क्र. 02 रामानुजगंज को दो प्रकरणों में 3 लाख एवं 8 लाख कुल 11 लाख रुपये का अर्थदण्ड जुर्माना वसूल करने के लिए किया गया आदेश 
Next post कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पुनः राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त
error: Content is protected !!