पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिए जन संघर्ष समिति का महाधरना
बिलासपुर/अनिश गंधर्व। पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवा जन संघर्ष समिति ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर महाधरना के लिए रणनीति तय कर ली है। बिलासपुर से बड़े शहरों में सफर करने के लिए हवाई सेवा को महत्वपूर्ण बना हुआ है। बिलासपुर दिल्ली, कलकत्ता, प्रयागराज, भोपाल आदि के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी। किंतु बीच-बीच में रोड़ पैदा कर संचालित होने वाले यात्री विमान को स्थगित कर दिया गया। शहर के प्रबुद्ध नागरिक जनप्रतिनिधियों और समाज सेवी संगठनों ने एक राय होकर बिलासपुर को पहचान दिलाने लिए हवाई सेवा जन संघर्ष समिति का गठन किया। इसके बाद नियमित विमान के लिए समिति द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की मांग को लेकर समिति अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है। समिति द्वारा महाधरना प्रारंभ किया गया। राघवेन्द्र राव सभा भवन के पास धरना स्थल पर समिति से जुड़े शहर के माने जाने लोगों ने एक स्वर में हवाई सेवा में की जा रही अनदेखी का विरोध करते हुए पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की मांग की है। समिति द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हवाई सेवा जन संघर्ष समिति को सभी का सहयोग मिल रहा है। मीडिया जगत के लोग भी जन संघर्ष में अपना सहयोग कर रहे हैं। जनहित से जुड़े हवाई सेवा के लिए बड़ा आंदोलन करेगी।