सिरगिट्टी स्थित महिंद्रा ऑटो सेंटर द्वारा अपनी 25वीं सालगिरह मनाते हुए समाज को दिया एक अनोखा सन्देश
बिलासपुर. एक ओर जहाँ अपने ग्राहकों को अपनी रजत जयंती के उपलक्ष्य में महिंद्रा ऑटो सेंटर सिरगिट्टी द्वारा मेगा सर्विस कैम्प के माध्यम से पूरे 10 दिनों तक विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गईं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुवे अपने पूरे स्टाफ और सहयोगियों की सहायता से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसका मक़सद शहर के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को राहत पहुंचाना था। शिविर में कुल 30 यूनिट ब्लड जमा किया गया ।
ऑटो सेंटर द्वारा पिछले वर्ष भी इसी प्रकार से विभिन्न आयोजनों के साथ साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रक्तदान शिविर के अलावा ग्राहकों व अपने पूरे स्टाफ के लिए उन्होंने निशुल्क डेंटल चेक अप कैम्प भी आयोजित किया था। जिसमे चौधरी डेंटल क्लीनिक टेलीफोन एक्सचेंज रोड के डॉ. विशाल चौधरी द्वारा निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान की गईं।
उनके द्वारा दांतो की सही देखभाल के तरीके बताए गए , साथ ही दांतो और मुंह के प्रति लापरवाही के नुकसान भी बताए। महिंद्रा ऑटो सेंटर द्वारा पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी शहर की जानी मानी ब्लड सेवा करने वाली संस्था जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की सेवाएं ली गईं और सारा ब्लड उन्हें सौंप दिया गया ताकि सहज रूप से निशुल्क वो ब्लड थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को मिल सके।
आपको बता दें कि अकेली जज़्बा ही शहर की ऐसी संस्था है जो थैलेसीमिया जैसे विषय पर जागरूकता लाने का कार्य तो कर ही रही है। साथ ही अनेकों गरीब घर के इन बच्चों के इलाज व देखभाल के ज़िम्मा भी उठाए हुवे है। आज का यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिंद्रा ऑटो सेंटर के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बिज़नेस हेड, राम केडिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमें वहां के सर्विस जी.एम. राहुल घोष तथा को-टेक्नीशियन रुद्र माधव पढ़ी शामिल रहे। इसके अलावा टीम जज़्बा के सभी सदस्य व एकता ब्लड बैंक की टीम सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अपनी सेवाएं देते रहे ।