मौसाजी स्वीट्स में मिली बड़ी गड़बड़ी
बिलासपुर। शहर का सबसे बड़ा और पुराना प्रतिष्ठान मौसाजी स्वीट्स व रेस्टोरेंट में पहली बार कार्रवाई हुई। स्टेट जीएसटी की टीम ने तीन दिन तक जांच कर टैक्स चोरी का खुलासा किया है। जांच में प्रतिदिन ४० से ज्यादा प्रकार की 1000 किलो मिठाई का उत्पादन किया जाता है। टीम के एक अधिकारी को मंगला चौक स्थित स्टोर में चालान मिला था, जिसके बाद टीम मंगला स्थित कारखना पहुंची। कंपनी ने डेढ़ करोड़ का टैक्स सरेंडर किया है।
स्टेट जीएसटी की टीम 1 दिसंबर की सुबह मौसाजी के सभी रेस्टोरेंट में नाश्ता किया और शाम साढ़ेे 4 बजे दबिश दी। पहले दिन देर रात तक जांच में कुछ दस्तावेज ही हाथ लगे। दूसरे दिन फिर सुबह से देर रात तक जांच जारी रही। तब तक मौसाजी एंड कंपनी के मालिक व मैनेजर शांत थे। लेकिन तीसरे दिन जैसे ही टीम वाइट हाउस पहुंची। कंपनी से जुड़े सभी लोग वहां पहुंच गए। पूछताछ में रोजाना 1000 किलो मिठाई बनाने की बात सामने आई। जानकारी के अनुसार मिठाई लेने के बाद दुकान के कर्मचारी चालान फाड़ देते थे। साथ ही कारखाने में रखा चालान बुक भी नष्ट कर दिया जाता था। इसके बाद महीने के अंत में अलग इनवाइस तैयार कर मिठाई की मात्रा और वास्तविक कारोबार का सिर्फ ५० प्रतिशत ही उल्लेख कर टैक्स भरा जाता था।


