April 26, 2024

इंदिरा हरेली सहेली योजना में प्राप्त भूमिहीन गरीब परिवारों ने भूमि का पुनः सीमांकन करने लगाई अर्जी

 मुख्यमंत्री के नाम  कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

बिलासपुर. कांग्रेस शासन काल में दिनाक 17/06/2001 को इंदिरा हरेली सहेली योजना में प्राप्त 40 से 42 भूमिहीन गरीब परिवार के प्राप्त पट्टे पर भूमि का पुनः सीमांकन कराए जाने अर्जी दी गई
बिलासपुर जिले के बोदरी तहसील ग्राम कड़ार के 40 से 42 भूमिहीन गरीब परिवारों को कांग्रेस शासनकाल में इंदिरा हरेली सहेली योजना 2001 के तहत प्रति परिवार एक एक एकड़ भूमि जिसका खसरा नंबर 283 एवं 276 पर भूमि वृक्षारोपण हेतु पट्टा जिसके अंतर्गत धारा 239 संहिता में भू पट्टा दिनाक 17/06/2001 को आबंटित किया गया है ।

उपरोक्त भूमि पर 40 से 42 पट्टाधारी हितग्राहियों द्वारा कई बार वृक्षारोपण किया गया किंतु उचित सुरक्षा और पानी की व्यवस्था की पूर्व में मांग प्रशासन मुख्यमंत्री से किया गया था । जिसका निराकरण नहीं होने के कारण पट्टाधारी हितग्राहियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा । उपरोक्त भूमि खसरा नंबर 283 एवं 276 भू राजस्व प्रकरण 14 / अ 61/2000-1
उक्त विषय पर सभी 40 से 42 पट्टाधारी के द्वारा पूर्व में जिलाधीश ,कलेक्टर बिलासपुर को 29/12/2022 को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था , इसके पहले पट्टाधारियो द्वारा कई बार पट्टे से प्राप्त भूमि का सीमांकन कराए जाने की मांग किया गया था जिस पर किसी तरह का कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ,नाही बोदरी तहसीलदार ,नाही प ह न 07 के पटवारी के द्वारा नाही संबंधित अधिकारी इस निवेदन पत्र का निराकरण किया जा पा रहा हैं
इस भूमि पर अवैध रूप से भू खनन मुरूम खनन और वनों की कटाई लगातार की जा रही है जिस पर आवेदन शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई
उल्टे पट्टाधारिओ को परेशान किया जा रहा है बार बार घुमाया जा रहा है मुख्यमंत्री के आदेश भू प्रकरण का निराकरण एक मात्र औपचारिकता बन कर रह गई है कोई कार्यवाही नहीं हो रही है पूरी तरह राजनीतिक और ऊंचे पहुंच बड़े आदमी के प्रभाव में भू मुरूम खनन वनों की कटाई कड़ार में होते दिख रहा है। प्रदेश सरकार की कोई भी आदेश का पालन नहीं होता है। जनदर्शन में मांग करते हुए हितग्राही को प्राप्त भू पट्टे पर पुनः भूमि का सीमांकन कराने एवं भूमि पर वनोपज लाभ लेने हेतु पानी, सुरक्षा घेरा का सुविधा जो पूर्व में मुख्यमंत्री जी से मांग किया गया था जिसे पुनः मांग किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुखिराम केवट संजय गढ़ेवाल रामरतन विजय बघेल राजेंद्र लहरी महेश लहरी प्रहलाद महावीर मनसुख शिव बघेल दिनेश आजाद दिलीप लश्कर विजय आजाद गणेश आजाद अर्जुन भास्कर विश्वनाथ उमाशंकर टेंगवर आदि 40 पट्टाधारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला युवक पकड़ाया 
Next post महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता 24 मार्च को
error: Content is protected !!