शादी के लिए दीवानी थीं मलाइका, अरबाज को खुद ही कर डाला था शादी के लिए प्रपोज

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा दोनों ने शादीशुदा जिंदगी के 19 साल साथ बिताए और उससे पहले से भी दोनों कई साल रिश्ते में रहे थे. यानि लगभग दोनों ने 25 साल का समय साथ बिताया. ऐस में इस रिश्ते को तोड़ना मलाइका और अरबाज दोनों के लिए ही आसान नहीं था. लेकिन कई बार जिदंगी में ऐसा मोड़ भी आ जाता है कि जिस रिश्ते को प्यार से जोड़ा उसे नफरत और गुस्से में तोड़ना पड़ता है. इनके साथ भी वहीं हुआ दोनों ने इसे बचाने की कोशिश तो की लेकिन आखिरकार वो हुआ जो होना था. जितनी चर् इनके तलाक की होती है उतनी ही खूबसूरत है इनकी लव स्टोरी भी. कहा जाता है कि मलाइका उस वक्त अरबाज के प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि उन्होंने खुद आगे बढ़कर अरबाज को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था.

जब मलाइका ने की थी पहल
दोनों की पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. जिसमें दोनों को कास्ट किया गया था. मलाइका का खूबसूरती पर अरबाज दिल हार बैठे थे तो वहीं अरबाज की पर्सनेलिटी पर मलाइका भी फिदा हो गई थीं. धीरे- धीरे साथ काम मिलता गया तो इनकी नजदीकिया भी बढ़ती गई और आखिरकार दोनो ने डेट करना शुरू कर दिया. दोनों का अफेयर 5 साल तक चला. अरबाज को अच्छे से जानने और समझने के बाद मलाइका ने तय कर लिया था कि वो उन्हीं संग जिंदगी बिताएंगीं. लिहाजा उन्होंने पहल की और शादी के लिए अरबाज को प्रपोज कर दिया.

शादी के लिए अरबाज ने फौरन कर दी थी हां
वहीं जैसे ही अरबाज ने मलाइका से शादी का प्रपोजल सुना तो हां करन में जरा भी देर नहीं की. उस वक्त अरबाज ने सिर्फ इतना ही कहा कि डेट और वेन्यू तुम डिसाइड करो मैं पहुंच जाउंगा. आखिरकार दोनों के परिवारो की रजामंदी के बाद ये शादी हुई. दिसंबर, 1998 को क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति रिवाज से ये शादी हुई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!