February 8, 2025

मल्हार ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगर बनेगा पर्यटन स्थल : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. मल्हार स्थित माँ डिंडेश्वरी देवी मंदिर परिसर में 7 जून को माँ डिंडेश्वरी के पुर्नस्थापना दिवस मनाया गया, भव्य आयोजन हुआ, गीत-संगीत एवं भजन-पूजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, शिवप्रसाद साव, कौशल पाण्डेय उपस्थित थे। अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया। माँ डिंडेश्वरी की छायाचित्र, चुनरी, शाल-श्रीफल भेंट किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां डिंडेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मां डिंडेश्वरी की मूर्ति 1991 में चोरी हो गई थी, जो 7 जून 1991 को प्राप्त होने पर पुनः स्थापना की गई, इस आयोजन को प्रत्येक 7 जून को मनाया जाता है और हम सभी इस अवसर पर मां का आशीर्वाद लेने आते हैं। अटल श्रीवास्तव ने आगे कहा कि मल्हार ऐतिहासिक महत्व है, वहीं यह मां डिंडेश्वरी एवं भगवान महादेव पतालेश्वर महादेव के रूप में यहां पूजे जाते हैं, जिससे यह धार्मिक स्थलीय भी है। पर्यटन् मंडल अध्यक्ष के रूप में मैं प्रयास करूंगा कि मल्हार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाये, मैं मंदिर समिति के अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मल्हार के विद्वानजनों से निवेदन करता हूं कि एक नियोजित योजना बनाकर मुझे सौंपे, जिससे पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने हेतु प्रयास मेरे द्वारा किया जायेगा। पुरातत्व विभाग पहले से ही मल्हार के ऐतिहासिक मंदिर एवं प्राचीन कीला स्थल का संरक्षण कर रहा है, एक पिकनिक स्पॉट एवं एक दर्शनीय स्थल पर विकसित कर दिया जायेगा, तो लोग बड़ी संख्या में यहां आने लगेंगे। मेन रोड से मंदिर स्थल तक बाईपास सड़क बनाने की भी घोषणा की। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मल्हार महोत्सव की शुरूआत स्व. बंशीला घृतलहरे विधायक एवं मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के कार्यकाल में प्रारम्भ हुई थी, स्व. अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री रहते हुए प्रत्येक वर्ष इस महोत्सव में भाग लेते थे, कोरोना के कारण दो वर्षाे से यह आयोजन नहीं हो पा रहा है, इस वर्ष भव्य समारोह कर मल्हार महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही प्रदेश एवं देश स्तर के कालाकारों को बुलाने का प्रयास किया जायेगा, मल्हार महोत्सव के लिए राशि या किसी भी प्रकार की कमी होने नहीं दिया जयेगा, सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग मिलकर आयोजन करेंगे।

समारोह को अरूण सिंह चौहान, प्रमोद नायक, दिलीप लहरिया ने भी संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त्य, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत, एल्डरमेन अमित पाण्डेय, प्रतिष्ठित रविन्द्र वैष्णव, संजीव पाण्डेय, नवीन अग्रवाल, विष्णु कैवर्त्य, सुजीत राज भानु, मोहन कैवर्त्य, रामफल भारद्वाज, दुर्गेश केंवट, सीताराम केंवट, किरण पाटिल, शैल कुमार कैवर्त, राम हरि कैवर्त, रामलाल कैवर्त, दुखित कैवर्त, संतोष कुमार, बहोरन कैवर्त, रामेश्वर कैवर्त, अमित कुमार, निलेश, रामू कैवर्त, अंगद कैवर्त, दुखवा कैवर्त, ओमप्रकाश पांडे, संजीव पांडे, हरिशंकर पांडे आदि उपस्थित थे। मल्हार प्रवास के दौरान ग्राम टिकारी में जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ने अपने साथियों के साथ अटल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक, अरूण सिंह चौहान का अतिशीय स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post RPF व GRP की संयुक्त घेराबंदी में सपड़ाए तस्कर
Next post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता की सहमति से बोधघाट परियोजना शुरू करने का निर्णय स्वागत योग्य : कांग्रेस
error: Content is protected !!