February 16, 2025

शहीद हेमू कालानी 82 वीं पुण्यतिथि पर दी गई पुष्पांजलि

बिलासपुर, संस्कृतिक मंडल के तत्वावधान में अल्पायु में सिंध के सपूत श्रीअमर शहीद हेमू कालानी की 82 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राजेंद्र बाल उद्यान के पास स्थित हेमू कालानी प्रतिमा स्थल चौक पर पुष्पांजलि दी गई। युवा शहीद को स्मरण करते हुए  मोहन मदवानी, खुशाल वाधवानी ने जीवन परिचय देकर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी । प्रशासन से सौन्दर्यीकरण की मांग की।

इस बलिदान दिवस के। अवसर पर सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, संरक्षक कैलाश मलघानी, अशोक बजाज, व्यापार विहार के अध्यक्ष विनोद मेघानी, केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष रूपचंद डोडवानी हरीश भागवानी, पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर मोटवानी, हेमराज ,रमेश, गोपाल सिंधवानी वेद प्रकाश अग्रवाल, वासु पारवानी, अमर रुपाणी, मोहन मदवानी, राम बजाज, पूर्व पार्षद विजय यादव, वार्ड पंचायत से जीवनानी, बृजलाल नागदेव, बिरादरी पंचायत अध्यक्ष नागदेव, प्रकाश बहरानी , आनंद मलघानी, राम लालचंदानी, अजीत थावरानी, झामन , नानक खाटूजा , राजेश धामेचा, मनोज जिंक्यानी, सी. ए. कमल बजाज, अजय बजाज इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।आजादी की लड़ाई में देशद्रोह का मुकदमा चलाकर अंग्रेज सरकार ने 21 जनवरी 1943 को 19 वर्ष की आयु में। फांसी की सजा दी। उक्ताशय की जानकारी। मंडल के प्रमुख सलाहकार। श्री मोहन मदवानी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुद्रक एवं प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के लिए दिशा निर्देश जारी
Next post पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना स्टाफ को हेलमेट वितरण
error: Content is protected !!