March 24, 2021
अटल विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में शहीदों को किया गया नमन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि 23 मार्च के दिन ही क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी को भारतीयों में जन आक्रोश को देखते हुए गुपचुप तरीके से तय तारीख से एक दिन पहले फांसी दे दी थी।शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो सौमित्र तिवारी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, वीर क्रांतिकारी भगत सिंह अपने साहसिक कारनामों के कारण आज युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं, भगत सिंह जेल में रहकर भी लेख के माध्यम से अपने क्रांतिकारी विचार व्यक्त करते रहते थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रो सौमित्र तिवारी, प्रो गौरव साहू, प्रो हामिद अब्दुल्ला, प्रो यशवंत कुमार पटेल, प्रो पूजा पांडेय, वॉलिंटियर सूरज सिंह राजपूत, विकास चंद्रा व अन्य मौजूद रहे।