May 10, 2024

उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य थीम पर बिजली महोत्सव का आगाज

बिलासपुर. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047 – बिजली महोत्सव” कार्यक्रम का आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सद्भावना भवन मरवाही में सम्पन्न हुआ। प्रदेशभर के हर जिलों में 30 जुलाई तक बिजली महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें बिजली से आम लोगों के जीवन में आए बदलाव को रेखांकित किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047″ कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके तहत हर जिले में दो स्थानों पर बिजली महोत्सव होंगे। इसके तहत आज मरवाही में बिजली महोत्सव का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ शासन की बिजली बिल हाफ योजना, मोर बिजली एप, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया।साथ ही केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना, कुसुम योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिजली से आम जनजीवन पर में काफी तरक्की हुई है। लोगों का जीवन आसान हुआ है और उनकी सुविधाओं एवं ज्ञान में वृद्धि करने में ऊर्जा बहुत अधिक सहायक हुई है।
इसमें छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी सहित केंद्रीय विद्युत उपक्रम आरईसी लिमिटेड, एनटीपीसी सहित अन्य उपक्रम संयुक्त रूप से शामिल हो रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन की भी भागीदारी है।इसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, वितरण एवं ट्रांसमिशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धियों, योजनाओं आदि के प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, आडियो विजुअल, नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अरुण सिंह चौहान, अध्यक्ष जिला पंचायत,  शुभम पेन्द्रों, श्री प्रताप सिंह मरावी,  अजय राय,  मनोज गुप्ता, डॉ गंभीर सिंह ,  डी. एस. उईके अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही,  बालकृष्ण जौहर सी जी एम आर ई सी एवं विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता  यू.के.सोनवानी तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैटफंलाग एवं ईस्ट जोन प्रभारी प्रोफेशनल कांग्रेस
Next post बिलासपुर सर्व यादव समाज के द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी
error: Content is protected !!