मारुती चितमपल्ली को समाजरत्‍न समाजसेवा सम्‍मान प्रदान

वर्धा. इंटिग्रेटेड सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोफेशनल, लखनऊ की ओर से अरण्‍यऋषि मारुती चितमपल्‍ली को समाजरत्‍न समाजसेवा सम्‍मान प्रदान किया गया। स्‍मृतिचिन्‍ह एवं  मानपत्र के रूप में  यह सम्‍मान उनके सोलापुर स्थित निवास पर 12 नवंबर को इंटिग्रेटेड सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोफेशनल के महाराष्‍ट्र प्रदेश अध्‍यक्ष एवं वर्धा जिला वन्‍य जीव प्रतिपालक कौशल मिश्र, केंद्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष बी एस मिरगे, वर्धा के अधिवक्ता नीलकंठ हूड, पूर्व सैनिक संगठन के यशवंत भांडेकर, चितमपल्‍ली परिवार के भूजंग, तनेश, विशाल एवं श्रीनिवास चितमपल्‍ली, वन्‍यजीव फोटोग्राफर शिवानंद हिरेमठ की उपस्थिति में दिया गया। सोसाइटी का छठवाँ वार्षिक अधिवेशन 11-12 नवंबर को रत्‍नागिरी में आयोजित किया गया था  जिसमें चितमपल्‍ली को यह सम्‍मान प्रदान किया जाने वाला था परंतु  स्‍वास्‍थ्‍य के चलते वे उपस्थित नहीं हो सके।

इंटिग्रेटेड सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोफेशनल, लखनऊ के चेयरमेन चंद्रशेखर ने बताया कि चितमपल्‍ली को यह सम्‍मान पक्षी सप्‍ताह (05 ते 12 नोव्हेंबर) में वन्‍य जीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उनके उल्‍लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। चितमपल्‍ली सोलापूर में रहते हैं। आयु के 91 के वर्ष में भी उनका लेखन कार्य जारी है। उनकी 25 से अधिक किताबें प्रकाशित हैं। वर्तमान में वे वृक्षकोश का  काम पूरा कर रहे हैं। वर्धा से उनका गहरा नाता रहा है। वे महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में तीन वर्ष से अधिक समय तक रहे हैं।  वन अधिकारी के रूप में उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के अनेक जिलों में अपनी सेवाएं दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!