May 3, 2024

Egypt में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी यात्रियों से भरी ट्रेन, करीब 100 लोग घायल


काहिरा. मिस्र (Egypt) की राजधानी कहिरा (Cairo) से उत्तर में रविवार को एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, हाल के वर्षों में मिस्र में कई रेल हादसे हुए हैं.

मनसउरा से काहिरा जा रही थी ट्रेन
प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि काहिरा से उत्तर में कालुबिया प्रांत के बान्हा शहर में रेलगाड़ी के आठ ठिब्बे पटरी से उतर गए. सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रेलगाड़ी के डिब्बे पलटे नजर आ रहे हैं और यात्री निकल रहे हैं. यह रेलगाड़ी नील नदी डेल्टा के शहर मनसउरा से मिस्र की राजधानी काहिरा जा रही थी.

पिछले हफ्ते भी पटरी से उतरी थी रेलगाड़ी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हादसे में 97 लोग घायल हुए हैं और हादसे की वजह की तुरंत जानकारी नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भी शरकिया सूबे में रेलगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिसमें 15 यात्री घायल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post America ने Russia को दी चेतावनी, ‘Alexei Navalny को जेल में कुछ हुआ, तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम’
Next post Anupamaa को वनराज नहीं अब किसी और से हो गया है प्यार, कर रहीं उसका श्रृंगार
error: Content is protected !!