November 23, 2024

चेहरे पर इस चीज से करें मसाज, दूर होंगी कई समस्याएं, वापिस आएगा निखार


अगर आपके चेहरे का ग्लो खो गया है और मुंहासे व ऑयली स्किन की समस्या आपको परेशान कर रही है, तो आप एक खास चीज से चेहरे पर मसाज करें. आप घर में मौजूद दो चीजों को मिलाकर होममेड फेस स्क्रब (how to make scrub at home) तैयार कर सकते हैं. जो कि आपको कई सारी समस्याओं से दूर रखने में मदद करता है. साथ ही आपका खोया हुआ निखार (glowing skin tips) वापिस आ जाएगा. आइए होममेड स्क्रब बनाने का तरीका जानते हैं.

टमाटर और ग्रीन टी से कैसे बनाएं घरेलू फेस स्क्रब

इन चीजों की होगी जरूरत

  • 1 मध्यम आकार का टमाटर
  • 1 ग्रीन टी बैग
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल

कैसे बनाएं होममेड स्क्रब 

  1. सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरह धो लें और फिर इसे मैश करके पेस्ट बना लें.
  2. इस पेस्ट में ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी बैग से ग्रीन टी निकालकर अच्छी तरह मिला लें.
  3. करीब 10 मिनट तक इस पेस्ट को ऐसे ही रहने दें.

कैसे करें होममेड स्क्रब का इस्तेमाल

    1. सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें.
    2. इसके बाद होममेड स्क्रब के मिक्सचर से चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह मसाज करें.
    3. आपको सर्कुलर मोशन में मसाज करनी है.
    4. मसाज करने के बाद पेस्ट को त्वचा पर करीब 10 मिनट तक लगा रहने दें.
    5. जब पेस्ट सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

टमाटर और ग्रीन टी से बने होममेड स्क्रब के फायदे 
अगर आप टमाटर और ग्रीन टी से बने इस होममेड फेस स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं. जैसे-

      • ऑयली स्किन से राहत मिलती है.
      • चेहरे के रोमछिद्र खुलते हैं.
      • रोमछिद्रों से गंदगी साफ होती है, जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा मिलता है.
      • डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रमुख अभियंता को ज्ञापन सौंपा
Next post हमेशा स्वस्थ रहना है तो इस तरह पैदल चलना बेहद जरूरी, जानिए जबरदस्त फायदे
error: Content is protected !!