हाईवा चालक से रास्ता रोककर लूट करने वाले आरोपी चढ़े मस्तुरी पुलिस के हत्थे
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनाक 21.11 2024 को प्राथी बजरग ठाकुर थाना उपस्थि आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 20.11. 2024 को अपने हाईवा से राखड लोड लेकर लिमतरा करो रोड में खाली करने जा रहा था तभी रात करीब 09 बजे दरीघाट रास्ते में सामने से दो पहिया वाहन कमाक सीजी 10 ए क्यू 1154 में सवार तीन व्यक्ति पेरे गाड़ी के सामने खड। पर गाली गलौच करते हुए पत्थर से सामने का मुख्य कांच तथा साईड वाला खिडकी तोड दिये एवं मुझसे मारपीट करते हुए मेरे जेब में रखे नगद 2000 रूपये एवं गाडी में रखे जैक राड एवं गाडी का चाबी को लूट कर भाग गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी राम लाल यादव पिता स्व रामझूल यादव उम्र 34 साल साकिन निवासी पाडेयपुर थाना सीपत जिला बिलासपुर छग 02 उषा कुमार यादव पिता स्वः मोहन यादव उम्र 50 साल निवासी कचनपुर थाना पथरिया जिला मुंगेली 03 तिलक यादव पिता सांवत यादव उम्र 43 साल निवासी पाडेयपुर थाना सीपत जिला बिलासपुर को उनके घर में दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनाक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियो को आज दिनाक 22 11.2024 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।