May 29, 2024

VIDEO : पार्षद निधि द्वारा धरसींवा कोविड सेंटर को 4.5 लाख रुपये का सामान दिया गया


रायपुर. कुर्रा नगरपंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,एल्डरमैन पार्षद निधि द्वारा धरसींवा कोविड सेंटर को 4.5 लाख रुपये का सामान का सहयोग किया गया, विधायक धरसींवा ने आभार व्यक्त किया। रायपुर के धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के covid सेंटर धरसींवा विधायक व जीवन दीप समिति की अध्यक्षा अनिता योगेंद्र शर्मा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा नगर पंचायत कुरा के अध्यक्ष ढालेंद्र वर्मा एवं डॉक्टरों के समक्ष उपाध्यक्ष नगर पंचायत अनिल बघेल पार्षद सुरेश साहू,ढालचंद पाल, बसंत रजक,उमेश भतरिया,एल्डर मैन प्रदीप शर्मा,अश्वनी बंजारे के पार्षद निधि से नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार हॉस्पिटल के covid मरीजों एवं रोगियों के लिए 4.5 लाख रुपये के पी पी किट, मास्क, सेनेटाइजर, सेनेटाइजर कंसलटेंट मशीन वअन्य सामान दिया गया।

इस अवसर पर धरसींवा विधायक मुख्य नगर पालिका अधिकारी टी आर चौहान के साथ विधायक अनिता शर्मा ने धरसींवा में covid सेंटर को खोलने के प्रयास एवं डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए सामानों को भेंट किया जिसमें विशेष रूप से युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित वर्मा, धरसीवा उपसरपंच साहिल खान, रोशन पुरी गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, डॉ निवेदिता लकड़ा, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ एक्का,एवं कार्यकर्ता व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षद एवं एल्डर मैन द्वारा 4.5 लाख का सामान दिया गया है उसे निश्चित ही मरीजों के लिए व हॉस्पिटल के लिए बहुत ही सार्थक साबित होगी एवं अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षद व एल्डरमेनों के निधि से हॉस्पिटल को सामान देने से खुशी जाहिर करते हुए सभी का आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुनिया के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
Next post बृजमोहन अग्रवाल की किसानों की हितचिंता फर्जी और दिखावटी
error: Content is protected !!