November 22, 2021
महापौर और पार्षदों ने रेल्वे हॉस्पिटल की मार्ग को खोलने डीआरएम से मांग की
बिलासपुर. रेल्वे प्रबंधन ने पिछले कई महीनों से रेल्वे हॉस्पिटल वाले मार्ग को बंद कर रखा है। ऐसे में भारतमाता स्कूल वाली सड़क सिंगल रोड़ हो गई है। ऐसे में इस सड़ेक में दबाव बढ़ता जा रहा है। भारी वाहनों के आवगमन के कारण यहां आए दिन हादसे भी हो रहें है। महापौर रामशरण यादव और रेलवे क्ष्ोत्र के पार्षद अजय यादव व सांई भास्कर ने डीआरएम से मांग की है कि रेल्वे हॉस्पिटल वाली मार्ग को जल्द से जल्द खोल दिया जाए ताकि आवागमन में सहोलियत हो और भारतमाता स्कूल वाली सड़क पर ट्राफिक का दबाव कम हो सकें। पार्षद और एमआईसी सदस्य अजय यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान जब मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की कमी हुई थी तो रेलवे ने अपने हॉस्पिटल को कोविड मरीजों के भर्ती के लिए आरक्षित कर दिया था। अब कोरोना के मरीज गीने चुने है। ऐसे में महापौर रामशरण यादव और पार्षद सांई भास्कर सहित अन्य पार्षदों से इस क्ष्ोत्र में निवास करने वाले लोगो की शिकायत मिलती रही की रेलवे अस्पताल वाले रास्ते को बंद करने से आवगमन में दिक्कत हो रही है। ऐसे में मेयर सहित पार्षदों ने डीआरएम से मुलाकात कर इस मार्ग को खोलने की मांग की पार्षद अजय ने बताया कि रेल प्रबंधन की लेटलतिफी के कारण भारतमाता स्कूल वाले मार्ग में ट्राफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। शनिवार को यहां एक रेल कर्मचारी दूर्घटना का शिकार भी हो गए जो अभी अपोलो में आईसीयू में भर्ती है। ऐसे में डीआरएम से मांग की गई है कि जल्द से जल्द रेलवे हॉस्पिटल वाले मार्ग को खोला जाए जिससे दुर्घटना जैसी हालत से बचा जा सकें।