October 25, 2021
84 लाख रूपये के विकास कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. शहर में परिसीमन के बाद जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। सोमवार को महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरूद्दीन ने वार्ड क्रमांक 57, 68 में 84 लाख 5 हजार रूपये की लगात से सड़क , नाली और सास्कृतिक मंच का निर्माण कराने भूमिपूजन किया।महापौर रामशरण यादव ने बताया कि शहर के विकास में नए जुड़े वार्डों में काम तेजी से कराया जा रहा है। नगरीय प्रशासन की तरफ से इन क्षेत्रों के विकास कार्य के लिए जो 15 करोड़ रूपये के राशि आबंटित हुई है। उसमें टेंडर निकालने के बाद काम शुरू कराया जा रहा है। आज वार्ड क्रमांक 68 में 51 लाख 60 हजार रूपये की लगात से सीसी सड़क, नाली बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया है। जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा जिससे वार्डवासियों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 57 में 30 लाख 40 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड और 2 लाख 50 हजार रूपये सोनगंगा कॉलोनी में सास्कृतिक मंच का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, विनोद साहू, ओम प्रकाश, लक्ष्मी यादव, परदेशी राज सहित अन्य मौजूद रहें।
वार्ड 40 और 42 में डस्टबिन का किया वितरण
महापौर रामशरण यादव ने वार्ड नंबर 40 और 42 के वार्डवासियों को डस्टबिन का वितरण किया शहर के साथ ही नए जुड़े वार्डों में भी अब डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम किया जा रहा है। मेयर यादव ने लोगो से अपनी की है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बे में डाले ताकि उसे रिसाइकल कर खाद बनाया जा सकें।
महापौर रामशरण यादव ने वार्ड नंबर 40 और 42 के वार्डवासियों को डस्टबिन का वितरण किया शहर के साथ ही नए जुड़े वार्डों में भी अब डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम किया जा रहा है। मेयर यादव ने लोगो से अपनी की है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बे में डाले ताकि उसे रिसाइकल कर खाद बनाया जा सकें।