June 1, 2021
वार्ड 42 के 200 परिवारों को मेयर ने बांटा सूखा राशन
बिलासपुर. लॉकडाउन के पश्चात आर्थिक स्थिति की गंभीर समस्या से जूझ रहे वार्ड 42 , देवरीखुर्द के गरीब और जरूरतमंद परिवार को अब खाने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन और वार्ड 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव ने पार्षद निधि से सूखा राशन खरीद वार्ड में 200 पैकेट जरूरतमंद परिवारों को वितरण किया। साथ मे वार्ड वासियों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क का वितरण किया गया और नियमित रूप से कोरोना से बचाव संबंधी उपायों को अपनाने का संदेश दिया। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान नगर निगम जरुरतमंद परिवार तक राशन पहुचाने का काम शुरू किया लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी नगर निगम सीमा में रह रहे जरूरतमंद लोगों को भोजन के लिए भटकना न पड़े ऐसे में अब हमारे वार्ड पार्षद अपनी निधि से सूखा राशन खरीदकर अब वार्डो में जरूरतमंद परिवारों को वितरित कर रहे हैं। इस दौरान देवेंद्र सिंह बाटू , लखन लाल यादव, अनिष सैनिक, लोकेश सिंह, बल्लू यादव, राजेश निर्मलकर व वार्डवासी उपस्थित थे।