May 5, 2024

रिवर व्यू में असामाजिक तत्वों का डेरा, स्टंट बाइक करने वालों ने तोड़ दिए स्टील के गेट


बिलासपुर. बिलासपुर की शान का प्रतीक बन चुके रिवर व्यू को असामाजिक तत्वों की बुरी नजर लगनी शुरू हो गई है। इसके स्टील के दो गेट गायब हो चुके हैं। निसंदेह ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि बाइक पर स्टंट करने वाले, सीधे बिना रोक-टोक भीतर जा सके और तिरंगा स्टैंड के चारों तरफ हंगामा मचा सकें। इन स्टंट वालों की धमाचौकड़ी के कारण  ही भीतर रिवर व्यू परिसर में लगे फर्शी पत्थरों का उखड़ना भी शुरू हो चुका है। सुबह सवेरे शहर के लोग सेहतमंद होने की तमन्ना लेकर इस जगह पर सैर करने के लिए पहुंचा करते हैं। लेकिन जानलेवा रफ्तार से बाइक और मोटर कार चलाने वालों से खतरे के साथ ही परेशानी भी होने लगी है। शाम के समय तो हालत और भी खराब रहती है। कुछ दिनों पहले तक यहां बकायदा पुलिस तैनात की जाती थी। लेकिन अब एक तो, पुलिस की यहां नियमित तैनाती बंद कर दी गई है। और जो पुलिसकर्मी रहते हैं वह भी स्टंट बाजों और आवारा तत्वों को मना करने की बजाय तमाशबीन बने रहते हैं।


तिरंगा कभी फहराता है तो कभी नहीं
जैसे रिवर व्यू अगर बिलासपुर की शान है तो रिवरव्यू पर फहराने वाला तिरंगा भी रिवर व्यू की शान है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि यहां तिरंगा कभी फहराता है, तो कभी नहीं फहराता। निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछो तो वह ऐसी कोई ना कोई कहानी सुना देते हैं, जिस पर भरोसा करने के सिवाय आपके पास और कोई चारा नहीं रहता। कायदे से नगर निगम को ऐसी कोई मुकम्मल व्यवस्था करनी चाहिए जिससे रिवर व्यू की सुंदरता, सौंदर्य और सुरक्षा महफूज हो सके। साथ ही देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा वहां आठों काल, बारहों माह, फहराता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. चरणदास महंत ने महिला दिवस पर मातृ शक्तियों को प्रणाम करते हुये दी बधाई शुभकामनाएं
Next post VIDEO : नीतू स्वर्णकार रही मिसेज छत्तीसगढ़ की विनर, कहा-इस सफलता में मेरे पति का रहा विशेष योगदान
error: Content is protected !!